Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध कोयला उत्खनन से  लोयाबाद सात नंबर में हुई हादसा पर थाने में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश  
 

4/28/2025 3:36:33 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : अवैध कोयला कारोबारियों का चारागाह बना बाघमारा इन दिनों स्थानीय ग्रामीणों के लिए चुनौती बनती जा रही है पर इस ओर प्रशासन का घ्यान बिल्कुल हीं नहीं है। ऐसे में बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से कोयला माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट रहा है। इसी कड़ी में एक लोयाबाद थाना अंतर्गत लोयाबाद सात नंबर में आबादी वाले क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हुई एक हादसा  को लेकर ग्रामीण लोयाबाद थाना परिसर पहुँचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।सैकड़ो की संख्या में आये महिला पुरुषों का यह कहना था कि जिस तरह से अवैध कोयला खनन किया जा रहा है,इससे तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि असुरक्षित खनन होना और भूधसान की समस्या हम ग्रामीनो को कभी भी झेलना पड़ सकता है। साथ ही हम ग्रामीनो की जान माल की सुरक्षा भी पूरी तरह खतरे में है। घंटों हंगामे के बाद लोयाबाद थाना प्रभारी के आश्वाशन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुई। थाना प्रभारी ने यह आश्वासन दिया है कि अवैध कोयला खनन किसी भी कीमत में नही चलने दिया जाएगा। जिला प्रशासन केवल कागजों में हीं अवैध उत्खनन पर नियंत्रण की तैयारी करती रही है बाघमारा में कारगर ढंग से कभी भी छापेमारी नहीं की जाती। इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं। 
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट