Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जम्मू कश्मीर के आतंकवादी संगठन के लोगों का झारखंड के रांची और धनबाद से निकलना चिंताजनक

4/28/2025 3:36:33 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह गोड्डा जिलां प्रभारी हरिमोहन मिश्रा ने अपने आवासीय जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया। जहाँ उन्होंने मीडिया को बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार से निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर हत्या किया गया, जो बहुत ही दुखद है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में जो भी आतंकवादी संगठन शामिल है उसे चिन्हित कर केंद्र सरकार करवाई कर रही है, लेकिन जिस प्रकार से झारखण्ड के रांची और धनबाद जिले के वासेपुर में संदिग्ध लोग पाए गए हैं वो चिंता का विषय है। झारखण्ड सरकार यदि पूरी झारखण्ड के संथाल परगना में जांच कराएं तो मैं दावे के साथ कहता हूं यहां भी पाकिस्तान और आतंकवादी संगठन से जुड़े लोग मिलेंगे। केंद्र में हमारी सरकार है और हम सरकार से मांग करते हैं कि संथाल परगना के जिले में जांच शुरू करे, जिससे झारखण्ड के आम जनता सुरक्षित रह सके।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट