Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीओ के खिलाफ ग्रामीणों का अनोखा विरोध, शवयात्रा निकाल फूंका पुतला 

4/29/2025

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बाघमारा : बाघमारा अंचल कार्यालय में दर्जनों रैयत महीनों से जमीन सम्बंधित काम अंचल अधिकारी द्वारा नही करने को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले आंदोलनरत है। लेकिन इसके बावजूद अंचल कार्यालय द्वारा रैयतों के जमीन समस्या का समाधान नही किया गया। जिसे लेकर रैयत आज अनोखे तरीके से आंदोलन किये है। जहाँ रैयतों ने बाघमारा अंचल कार्यालय के सीओ बाल किशोर महतो के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। सीओ का शव यात्रा निकाला।पुतला बनाकर इंद्रा चौक से अंचल कार्यालय तक शवयात्रा निकाली और फिर पुतले को अंचल कार्यालय के सामने जलाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीओ बाल किशोर महतो राज्य सरकार के नियमों की अनदेखी कर, ज़मीन के म्यूटेशन और डिजिटलीकरण के कामों में मनमानी करते हैं। सीओ गरीब रैयतों से मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। जब तक सभी रैयतों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक हर मंगलवार को इसी तरह शवयात्रा और प्रदर्शन किया जाएगा। वही सीओ बालकिशोर महतो ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के मंशा से इस तरह का काम रैयत कर रहे है। सभी के कार्य को निष्पादित कर दिया गया है।ये सभी गलत कर रहे। इनलोगो पर अब कार्रवाई होगी और जो रिश्वत माँगने आरोप लगाया गया है वह झूठ है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट