Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कलयुगी बेटों ने की माँ,बहन और जीजा की पिटाई, जाँच में जुटी पुलिस 

4/29/2025

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंगेर: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिन्नत नगर में आज 60 वर्षीय विधवा मेहरून निसा को उसके ही दो बेटों के द्वारा बेरहमी से मार सर फोड़ घायल कर दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोग के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी है और घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया । इतना ही नहीं इस घटना के बाद जब घायल की बेटी सुलताना और उसके पति मो इरफान को इस बात की सूचना मिली तो वे दोनों अपने भाइयों को समझाने उसके घर पहुंची तो आरोपी अफरोज और आमिर ने उन दोनों के साथ भी मार पिटाई किया जिससे सुलताना बेहोश हो गई और उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया । घायल सुलताना ने बताया कि दोनों भाई द्वारा माँ मेहरून निसा को घर से निकालने को लेकर हमेशा प्रेशर बनाया जाता है। जिसको लेकर हमेशा मां के साथ बेटों और उनकी पत्नियों के द्वारा मारपीट किया जाता रहा है। बीती रात में भी मारपीट किया गया । और आज भी मार पीट कर मां का सर फोड़ दिया और अधमरा कर दिया । जब वह समझाने गई तो उसके भाइयों ने उसे और उसके पति के साथ मारपीट किया । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट