Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीमारों को ढ़ोने वाला एम्बुलेंस  अगर खुद  बीमार हो तो उन बीमारों का भगवान हीं मालिक 
 

4/30/2025 3:25:36 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : बीमारों को ढ़ोने वाला एम्बुलेंस  अगर खुद  बीमार हो तो उन बीमारों का भगवान हीं मालिक है। यह बात तब सामने आई जब मुंगेर परिवहन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में दौड़ रही सरकारी व निजी एंबुलेंस के खिलाफ  विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान एक खुलासा हुआ कि अधिकांश एंबुलेंस का फिटनेस व इश्योरेंस फेल था । जबकि कुछ पर टैक्स का बकाया था तो किसी एंबुलेंस का पॉल्यूशन फेल था।  जिस पर सवार होना मरीजों के लिए मुश्किल भरा है । क्योंकि अगर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो मरीजों व उस पर सवार को मदद मिलने में कठिनाई हो सकती है। जिला परिवन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला के नेतृत्व में  जिला मुख्यालय में एंबुलेंस के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान सदर अस्पताल पहुंच कर टीम ने सरकारी और एजेंसी के माध्यम से चलने वाली एंबुलेंस का फिटनेश, इश्योरेंस, जीपीएस सहित अन्य मानक कीजांच की । जिससे एम्बुलेंस चालकों में खलबली मच गई । चार सरकारी एंबुलेंस का टीम ने जांच किया।  जिसमें कई खामियां मिली। किसी का इंश्योरेंस फेल था तो किसी का फिटनेस फेल था। एक एंबुलेंस का शीशा भी टूटा मिला । इसके अलावे शहर के कई निर्सिंग होम में चल रहे एंबुलेंस की जांच की । डीटीओ ने बताया 25 एंबुलेंस का जांच किया गया । जिस पर परिवहन विभाग ने 75 हजार रूपया का जुर्माना लगाया गया है।। जिसमें निजी नर्सिंग होम में संचालित दो एंबुलेंस पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मानकों पर ही एंबुलेंस का संचालन होना है।  अगर मानकों पर एंबुलेंस का संचालन नहीं होगा तो सीज करने तक की कार्रवाई हो सकती है ।   
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट