Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आजादी के दौर में भी विषाणु युक्त नाले की पानी पीने से कब मिलेगी इन ग्रामीणों को मुक्ति ?
 

4/30/2025 4:59:08 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : 25 वर्ष का जवान झारखंड में आज भी गांव के लोग कीटाणु ,विषाणु युक्त नाले से पानी पीने को मजबूर है। लायलम पंचायत अंतर्गत लगभग छह गांव आतें हैं जिसमें पगदा,रपचा,भुइयासियान,कुमारी,डांगरखिजुरडीह,इत्यादि गांव शामिल हैं जहां यही स्थिति बरकरार है। स्थिति यह है कि यहां अशुद्ध जल को शुद्ध मानकर लोग  पानी लेकर अपने घर ले जाते है जिसे वह उबालते  भी नहीं ऐसे ही पीते है। सबसे बड़ी बात इस पानी में साफ गंदगी देखी जा सकती है । आम ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में चापानल है मगर पानी लाल निकलता है जो पीने योग्य नहीं है। जिसके मुकाबले यहां पहाड़ के जड़ से रिस कर निकलने वाला पानी भले ही नाले समान दिखाई पड़ता है मगर हम ग्रामीणों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है । जबकि इन 25 वर्ष के झारखंड में मंत्री रहे दुलाल भुइया ,दो बार आजसू के रामचंद्र सहस जो एक बार मंत्री भी बने और दूसरी बार जेएमएम से मंगल कालिंदी मगर किसी ने नहीं सोचा कि इन ग्रामीणों के परेशानी को कैसे दूर किया जाए । क्या ऐसा किया जाए कि इन ग्रामीणों को कीटाणु युक्त पानी पीना ना पड़ें ।
 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट