Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आतंकी हमले के विरुद्ध जुडी औरंगाबाद भी किया विरोध में धरना प्रदर्शन 

4/30/2025 5:30:48 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध देश में आतंकियों के प्रति आमलोगों की गुस्सा में औरंगाबाद भी जुड़ गए हैं। इसको लेकर यहां के लोगों ने भी इस मामले में धरना प्रदर्शन के माध्यम अपनी विरोध जताई है। इसको लेकर  आतंकी हमले के मास्टरमाइंड देश पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की बात भी दोहराते नजर आ रहे है। देश में हमले के प्रति आक्रोश देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे राष्ट्रीय संकल्प माना और आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए सेना पर विश्वास जताया है। उन्होंने सेना को पूरा निर्णय लेने की खुली छूट दे दी है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर औरंगाबाद के लोगों ने उन्हें सराहते हुए भी अपनी अपनी प्रतक्रियाएँ दी है। भाजपा की जिला अध्यक्ष सरीता सहित  सुजीत मुखिया खैर बिन्द तथा शहनवाज उर्फ सल्लू खान ने भी मामले में कड़ी प्रतिक्रियाएं दी है। साथ हीं कमला देवी भाजपा ने भी इस मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट