Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

10वीं बोर्ड में बिष्टुपुर लोयोला स्कूल की संभवी जायसवाल बनी राष्ट्रीय टॉपर

4/30/2025 5:30:48 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल की छात्रा संभवी जायसवाल ने आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर राष्ट्रीय टॉपर का गौरव प्राप्त किया है।  संभवी की इस असाधारण उपलब्धि से परिवार और स्कूल दोनों में खुशी की लहर है। संभवी के पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल, मेहरबाई अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनकी मां डॉ. ओजस्वी जायसवाल, मणिपाल टाटा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं।  परिवार कदमा में निवास करता है।  बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता से माता-पिता फूले नहीं समा रहे.संभवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपनी अभिभावकों को दिया है।  उसने कहा कि उसकी पढ़ाई में माता-पिता का मार्गदर्शन और शिक्षकों की मेहनत ने अहम भूमिका निभाई।  लोयोला स्कूल प्रबंधन ने भी संभवी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह पूरे जमशेदपुर के लिए गर्व की बात है।  स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह उपलब्धि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट