Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वक्फ बोर्ड बिल 2025 के विरोध का वासेपुर ने दी जोरदार समर्थन ,रात्रि में 9 बजे से 15 मिनट तक  गुल रही बत्तियां   
 

5/1/2025 7:00:16 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : वक्फ बोर्ड बिल 2025 के विरोध मे बत्ती गुल की आह्वान का वासेपुर में खासा असर देखा गया। मौके पर  मुसलमानों ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में रात्रि 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक बत्ती गुल (ब्लैक आउट) अपने-अपने घरों, दुकानों एवं फैक्ट्री का बत्ती गुल कर कानून का विरोध किया। इस दौरान वासेपुर के तमाम इलाकों में बत्तियां गुल कर दी गई तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने वक्फ संशोधन कानून 2025 का पूरजोर विरोध किया। उन्होंने बताया कि किसी की दान में दी गई सम्पती पर सरकार का हस्तक्षेप सरासर अन्याय है तथा यह केंद्र सरकार की तानाशाही है।  इस दौरान शहर के वासेपुर, कबाड़ी पट्टी, पुराना बाज़ार, झरिया उपर कुल्ली,मस्जिद चौक सहित अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों ने इस सांकेतिक विरोध में भाग लिया। समाजजनों ने अपने-अपने घरों और दुकानों की लाइटें बुझाकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराने का दावा किया गया। इस क्रम में वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध जताने वालों में स्थानीय निवासी सफी आलम ,अल्तमस ,मो सफी आलम तथा मो शेखुद्दीन तथा मो असरफ खान शामिल हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क