Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नीला ड्रम प्रकरण के विपरीत पति ने पत्नी को जंगल में दफनाया ,ऐसे खुला पोल ,हुआ गिरफ्तार 
 

5/4/2025 3:42:31 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: धनबाद  राजगंज थाना क्षेत्र के बागदहा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया  है। नीला ड्रम प्रकरण से ठीक विपरीत मनबोध पंडित नामक पति ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की हत्या गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल मे दफना दिया।लेकिन घटना की सूचना  जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही राजगंज पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। आरोपी मनबोध पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया है। बात दें कि लक्ष्मी देवी का दो छोटे-छोटे बच्चे की माँ भी थी। उसके चाचा का कहना है कि मनबोध गुजरात में काम करता था 1 मई को वापस अपने घर कानातांड बगदहा आया था 2 मई को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे इसी बीच मनबोध पंडित ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मार दिया और 3 मई को घर के बगल के जंगल में जाकर दफना दिया इसकी सूचना लड़की की बहन ने अपने चाचा ईश्वर पंडित को दिया। रजगंज पुलिस  ने घटनास्थल पर तीन पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया और मजिस्ट्रेट के निगरानी मे शव को निकालने की बात कही जा रही है।
 
संजना सिंह  कोयलांचल लाइव डेस्क