Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अपाची बाइक और लाखों लेने के बाद भी बहू को मारपीट कर घर से निकाला,पति ने की दूसरी शादी

5/4/2025 3:42:31 PM IST

173
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada: नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू खातून ने जामताड़ा महिला थाना में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न, मारपीट और पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने का आरोप लगाया है। खुशबू खातून ने बताया कि उनकी शादी 7 मई 2020 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मकसूद अंसारी के साथ हुई थी। शादी के समय उनके पिता ने 2.51 लाख रुपये नकद, एक अपाची मोटरसाइकिल, करीब 60 हजार रुपये के गहने और 1.25 लाख रुपये का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था। शादी के बाद शुरू में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति साइबर अपराधों में लिप्त हो गया और पुलिस के डर से अक्सर रात भर घर से गायब रहने लगा। इसी दौरान खुशबू ने आरोप लगाया कि उनके ससुर इदरीश मियाँ ने उनके साथ कई बार अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें घर से निकाल दिया गया। खुशबू का आरोप है कि पति के जेल जाने के दौरान ससुर शराब के नशे में अक्सर उनके साथ छेड़छाड़ करते थे। जब उन्होंने यह बात पति और सास को बताई तो सभी ने मिलकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उनका बाँया हाथ टूट गया और उसमें ऑपरेशन के बाद आज भी रॉड लगा हुआ है। बावजूद इसके, लड़की के पिता ने एक बार फिर एक अपाची बाइक देकर बेटी को ससुराल भेजा। लेकिन 16 अप्रैल 2025 की रात को फिर एक बार ससुर ने नशे की हालत में अश्लीलता की कोशिश की। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो सास और पति ने मिलकर उसकी पिटाई की और गांववालों के सामने चरित्र पर सवाल उठाते हुए घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, उनका दूध पीता बच्चा भी छीन लिया गया। बाद में थाना नारायणपुर की मदद से बच्चा वापस दिलाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 28 अप्रैल 2025 को खुशबू के पति ने दूसरी शादी कर ली, जिसमें कई परिजनों और स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा। अब खुशबू अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं और न्याय की उम्मीद में महिला थाना पहुँची हैं। लड़की के पिता ने बताया कि करीब 5 साल पहले मेरी बेटी की शादी कराई थी जिसके बाद 2 साल तक ठीक-ठाक रखा इसके बाद से मेरी बेटी को काफी टॉर्चर करने लगा कई बार पंचायती भी हुई हमने लड़की को बसाने के लिए कई प्रयास किया लेकिन हर बार मेरी बेटी के साथ मारपीट और सभी मिलकर टॉर्चर करने लगा अंत में थक हार कर महिला थाना पहुंचा हूं ताकि न्याय मिल सके। 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट