Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों की जनसभा व जुलूस

5/5/2025 3:05:01 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पूरे देश मे विरोध किया जा रहा है। उसी सिलसिले में आज मुंगेर में भी तहफ्फुज औकाफ कमिटी खानकाह रहमानी मुंगेर की ओर से एक जन सभा का आयोजन नगर भवन मे किया गया।इसकी अध्यक्षता इमारत शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने की।ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं इमारत शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के नेतृत्व में मुंगेर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा वक्फ कानून के विरोध में रैली निकालते हुए नगर भवन में एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया ।इस सभा में आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी और उसके समर्थक भी मौजूद थे । हाथों में वक्फ कानून के विरोध के स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ लोगों ने एक साथ नारा भी लगाया ,  हमें चाहिए आजादी , हम ले कर रहेंगे आजादी, वक्फ कानून से आजादी ,आरएएस से आजादी , बीजेपी से आजादी ।ये किस तरह से अगड़ा- पिछड़ा, ऊंच- नीच सभी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर सभी को एक समानता देता है और वर्तमान सरकार किस तरह से एक ट्रस्ट के 1400 सालों के इतिहास को रद्दो बदर करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वक्फ संशोधन बिल 2025 खारिज नहीं किया गया तो एक दौर ऐसा भी आएगा जब आप अपने बाप- दादा की मौत के बाद उन्हें जमीन मे दफ्न करने के लिए विदेशों कि तर्ज पर जमीन खरीदनी पड़ेगी। इसके बाद उन्होंने मंच पर से इस्तेमाई दुआ भी किया।   
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट