Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

9 मई को सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में कैंपस प्लेसमेंट सह रोजगार मेला
 

5/5/2025 6:01:11 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : आईटीआई उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। उनके लिए आगामी 9 मई को सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में कैंपस प्लेस्मेंट सह रोजगार मेला लगने जा रहा है जहां वह भाग ले सकतें हैं। इस रोजगार मेले में कुल सात कंपनियां जॉब ऑफर लेकर उपस्थित रहेंगी। जिसमे शामिल होकर वह रोजगार पा सकेंगे। यह जानकारी सरकारी आईटीआई गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है। 
 
कौन कौन सी कंपनियां शामिल रहेंगी :
1. suzuki motors ,Hansalpur,gujrat ,Tata Electronics , Bengluru ,.Schneider Electric Pvt , Ltd , Hyderabad , Subros  Ltd , Noida , Goutum Budha Nagar , UP , .Hindalco Indestrise ,Renukoot   Sonbhadhra , UP  ,.Scnrider Eletric india , Benglure ,Furukawa  Minda Electric Pvt ,Ltd,Rewari ,Haryana  .
इस रोजगार मेले की विस्तृत जानकारी संस्थान में जाकर प्रभारी प्राचार्य से ली जा सकती है। सूत्रों के अनुसार इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत प्राप्तांक के दशवीं में उतीर्णंता के साथ विभिन्न ट्रेड आईटीआई की उतीर्णंता आवश्यक है। 
 
आईटीआई में कौन कौन सा ट्रेड : फीटर ,डीजल मैकेनिक ,मोटर मैकेनिक ,ट्रैक्टर मैकेनिक ,वेल्डर ,इलेक्ट्रिशियन ,इलेक्ट्रॉनिक  ,सीट मेटल ,टूल एन्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ,सी ओ ई , ओटो मैकेनिक ,वायरमैन तथा पेंटर  जेनरल। ये सभी ट्रेड आईटीआई में एस सी वी टी / एन सी वी टी के मार्फत जरूरी है। विशेष जानकारी संस्थान के सूचना पट्ट से जानकारी ली जा सकती है      
 
 
 उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क