Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस की समीक्षा बैठक में अपराध पर लगाम सहित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश 

5/5/2025 6:01:11 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में सोमवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए । पुलिस थानों मे साल 2020 तक के लंबित सभी मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश जारी किया गया। इसके अतिरिक्त डकैती, हत्या, दुष्कर्म के लंबित मामले को गंभीरता पूर्वक जांच पूरी करते हुए निर्धारित अवधि में रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया l वरीय पदाधिकारियों ने पूर्व के लंबित विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए जल्द जाँच पूरी करने का निर्देश दिया।इसके अलावा फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया गया साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत समन, वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तामिल करने को कहा गया । समीक्षा बैठक में एसपी सिटी , ग्रामीण एसपी के अलावा  डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, एसडीपीओ निरसा  रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय 1  शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी व निरीक्षक मौजूद थें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क