Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तेतुलिया मौजा के वन भूमि में गड़बड़ी के मामले में ईडी को मिली बड़ी सफलता 

5/6/2025 7:05:49 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro  : तेतुलिया मौजा के वन भूमि में गड़बड़ी के मामले में ईडी ने आज चास के राणा प्रताप नगर सहित शहर में एक साथ आठ जगहों पर  छापेमारी की । ईडी के अधिकारी अपने दल बल के साथ इन आठ जगहों पर छापेमारी में लगे हुएं है। छापामारी सुबह से चल रही है ।तेतुलिया मौजा के वन भूमि में गड़बड़ी के मामले को लेकर ईडी ने जमीन मालिक इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन से महेश नागिया से  कैसे  जुड़ी संबंध इसका पता  लगा रही है। साथ ही महेश नागिया और उसके भाई के घर पर भी  ईडी छापेमारी चल रही है। इस दौरान ईडी के हाथ ले अहम कागजात भी हाथ लगें हैं जिससे भविष्य में बड़ी सफलता मिल सकती है। 
     
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट