Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाइक चोरों का अंतरजिला का उद्भेदन सरगना सहित 5 गिरफ्तार, चोरी की 8 बाइक भी हुई बरामद 
 

5/7/2025 4:12:05 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की 8 बाइक बरामद की है। इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन कर डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार बीती रात पूर्वी टुंडी थाना के पोखरिया मोड़ के पास पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में बाइक संख्या जेएच 21 बीई 9201 को संदिग्ध पाये जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। बाइक सवार ने अपना नाम सनातन हेम्ब्रम बताया। यह भी बताया कि यह बाइक चोरी की है। इसे जामताड़ा के नारायणपुर थाना के लखनपुर के गुड़ी अंसारी उर्फ रफीक अंसारी से बिक्री करने के लिए दस हजार रुपए में खरीदी है।पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी ने तत्काल नारायणपुर थाना से संपर्क कर रफीक अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे चार-पांच व्यक्ति मिलकर विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी कर अपने गैरेज में उसके नम्बर प्लेट एवं इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर को टैपरिंग कर बाइक को 10 से 15 हजार रूपए में बेचते है। उनके साथियों के पास 7-8 चोरी की बाइक बेचने के लिए रखी है।वहीं गुड़ी अंसारी की निशानदेही पर ग्राम दलदली, टोला गोपालडीह से राजीव मुर्मू के घर से 3, चित्तरंजन टुड्डु के घर से एक तथा दलदली चपापुर से सोना राम टुडू के घर से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई। 
डीएसपी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से मोटरसाईकिल चोरी के एक बहुत बड़े अन्तरजिला गिरोह का उद्भेदन हुआ है, जो विभिन्न जिलों एवं शहरों में जाकर मोटरसाईकिल की चोरी कर रहे थे। पत्रकार वार्ता में डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार, टुंडी थाना के इंस्पेक्टर साजिद हुसैन उपस्थित थे।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क