Date: 12/05/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चौकीदारों की 60 दिनों की ट्रेनिंग हुई पूरी,डीसी ने 231 चौकीदारों को दिलाई शपथ 
 

5/10/2025 3:43:24 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :धनबाद  में 231 नियुक्त चौकीदारों की 60 दिनों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.पुलिस लाईन में आज पासिंग परेड आयोजित की गई जिसमे उपस्थित हुए डीसी एसएसपी ने परेड में खड़े सभी 8 प्लाटून का निरीक्षण करते हुए उन्हें सलामी दी गई.इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने सभी नियुक्त चौकीदारों को उनकी पद गोपनीयता की शपथ दिलाई. मौक़े पर डीसी एसएसपी के अलावे ग्रामीण एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर तथा सभी डीएसपी उपस्थित हुए. इस बाबत डीसी ने बताया कि सभी नवनियुक्त चौकीदारों का प्रशिक्षण पूरा हो चूका है और अब अंचलो में योगदान देंगे. पुलिस विभाग में चुकी मैन पावर की कमी है तो ऐसे में चौकीदारों की नियुक्ति से पुलिस विभाग को काफ़ी सहयोग भी मिलेगा.एसएसपी ने बताया कि इनके आने से अब ग्रामीण क्षेत्र की पुलिसिंग मजबूत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध के बारे में जानकारियां तेजी के साथ विभाग तक पहुंच सकेगी. अब बीट के आधार पर इन्हे ड्यूटी दी जाएगी।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क