Date: 14/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माँ की भूमिका में छोटी सी उम्र वाली वैष्णवी सलाम के योग्य  
 

5/11/2025 4:32:43 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Kodarma  : आज हम एक ऐसी मां की कहानी से आपको रूबरू कराएंगे, जो है तो एक बेटी और पोती लेकिन अपने पिता और दादा के लिए किसी मां से कम नहीं है। मां का मतलब सिर्फ कोख से जन्म देने वाली नहीं होती बल्कि बच्चों के तरह पालन-पोषण और देखभाल करने वाली को भी मां के नाम से जाना जाता है,कोडरमा के झुमरीतिलैया के गांधी स्कूल रोड की रहने वाली 22 वर्षीय वैष्णवी भारती अपने पिता विवेकानंद और दादा गजाधर भारती को मां की तरह ही ख्याल रखती हैं।  दोनों का खानपान और जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हुए घरेलू कार्यों को भी वैष्णवी पूरी तरह से अंजाम देती है। महज 6 साल की उम्र में वैष्णवी से उसकी मां का साथ छूट गया था. मां की अनुपस्थिति में वैष्णवी छोटी सी उम्र से ही अपने पिता और दादा-दादी का ख्याल रखती आ रही है।  80 वर्षीय दादा के दवाई से लेकर हर चीज का ख्याल वैष्णवी पूरी तरह से रखती है।  इसके अलावा पिता की देखभाल भी वैष्णवी बखूबी निभाती  है।  पिता विवेकानंद बताते हैं वैष्णवी को मां का प्यार तो नहीं मिला लेकिन वो उनका और उनके पिता का मां की तरह ही ध्यान रखती है।फिलहाल वैष्णवी भारती पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए बीपीएससी की तैयारी कर रही है।  इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति शो' में वैष्णवी ने कोडरमा का नाम रोशन किया है।  उन्हें अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका भी मिला और अच्छी-खासी रकम भी जीतकर आई।  वैष्णवी ने बताया कि मां के स्वरूप में जो जिम्मेदारी निभाने का मौका उन्हें ईश्वर ने दिया है, उसे तमाम उम्र निभाएंगी। माँ की भूमिका में छोटी सी उम्र वाली वैष्णवी वास्तव में सलाम  के योग्य है 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क