Date: 11/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

520 के इर्द-गिर्द होगा झारखंड नीट का कट-आफ : संजय आनंद 
 

5/10/2025 6:35:54 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : पिछले रविवार को सम्पन्न नीट (मेडिकल) की परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थियों के समक्ष तरह तरह के प्रश्न सफलता के लिए  
कट-आफ को लेकर उठ रहें हैं। जिस पर विशेषज्ञ संजय आनंद की टिप्पणी कुछ इस प्रकार है।
 
नीट प्रतियोगी हर परिस्थिति में अपने आप को संतुलित रखें एवं परेशान ना हो, माता-पिता अभिभावक भी घबराएं नहीं
वरन बच्चे को सहयोग करें।
 
बेशक फिजिक्स से मेडिकल परीक्षा में अब तक का सबसे कठिन प्रश्न पूछा गया, बायो -पेपर से भी स्टेटमेंट बेस्ट एवं एशरसन रीजन ज्यादा रहें, तीन प्रश्नों को एनसीईआरटी के बाहर से बताया जा रहा, जहां बॉटनी से लगभग 58 प्रश्न और 32 प्रश्न जूलॉजी से थे । बाॅटनी से काॅलम मैचिंग 11 एवं स्टेटमेन्ट बेस्ट 21 प्रश्न पुछे गये वहीं 11 वीं से 40 प्रश्नएवं 12 वीं से 50 प्रश्न पुछें गये। रसायन भी आसान व संतुलित नहीं लेकिन सामान्य था । बायो एवं रसायन केप्रैक्टिकल भाग से भी प्रश्न थे ।
फिजिक्स के कुछ प्रश्न ऐसे की ऊपर से नीचे पढ़ते-पढ़ते कुछ छात्र ऊपर वाला पैराग्राफ भूल जा रहे थे। कुछ प्रश्न जेई मेन के स्तर से ऊपर स्तर के थे । विगत 5 वर्षो के जे ई मेन पेपर से ही 11 प्रश्न पुछे गये। जबकि जे ई मेन में 75प्रश्नों के लिए 3 घंटे यानी फिजिक्स के 25 प्रश्नों के लिए एक घंटा जबकि नीट में 180 प्रश्नों के लिए 3 घंटे यानी की45 प्रश्नों के लिए एक घंटा । जबकि कॉविड के बाद से छात्र लगातार, अगर 2016 को छोड़ दें , तो आसान प्रश्न बनानेके अभ्यस्थ हो गयें थे । सच ये भी है कि छात्रों पर तनाव व दवाव कम हो इसके लिए 98 चेप्टर को घटाकर 78 चेप्टरकिया गया।
बावजूद इसके उचित मार्गदर्शन में तैयारी करने वाले प्रतियोगी जानते व समझते हैं, कि किसी भी हालात में किसविषय से समय बचाकर समय का सदुपयोग कैसे करना है । बहरहाल छात्रों को ये भी समझना होगा, कि आप दूसरेंप्रतियोगी से अलग क्यों हो जाएं । आप आत्मविश्वास के साथ कट-आफ को पार करने या रैंकर बनने के लिएअनिवार्य वो हर जरूरी कार्यों को सावधानीयों के साथ फाइनल 
टच कैसे दें।
प्रश्न टफ या आसान से परेशान न हों, क्योंकि प्रश्न टफ तो कट-आफ कम और प्रश्न आसान तो कट-आफ अधिक होगा। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 550$ एवं झारखण्ड में 520 के इर्द-गिर्द कट-आफ की संभावना है । छात्र ये समझेंकि लगभग 55 हजार सरकारी सीटों की संख्या और इस बार भी सारी सीटें फुल होगी ।
प्रश्न टफ या आसान से परेशान न हों, क्योंकि प्रश्न टफ तो कट-आफ कम और प्रश्न आसान तो कट-आफ अधिकहोगा। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 550$ एवं झारखण्ड में 520 के इर्द-गिर्द कट-आफ की संभावना है । छात्र ये समझेंकि लगभग 55 हजार सरकारी सीटों की संख्या और इस बार भी सारी सीटें फुल होगी ।
 
कुछ छात्र फिजिक्स के प्रश्नों से परेशान होकर तुक्का मार गए कि इस बार तो होने से रहा और ज्यादा निगेटिव मर्किंगहो गयी । जबकि हर हाल में काॅम्टीशन के बारिकीयों को समझते हुए धैर्य एवं मजबुत मानसिकता का परिचय देते हुएबनने वाले हर प्रश्नों को ही बनाना था।
ऑनलाइन  तैयारी करने वाले छात्रों की ऑफलाइन  में प्रश्नों का बहुत ज्यादा प्रैक्टिस ना होने के कारण तनाव दवाव केसाथ ही एक्यूरेसी में भी ज्यादा कमी देखी गई । जबकि अच्छे प्रैक्टिसनर ही अच्छे रैंकर या टाॅपर होते हैं।
छात्र खासकर बायो, इनआर्गेनिक एवं आर्गेनिक में एन.सी.आर.टी. से बाहर न जाएं। आपके संस्थान के शिक्षक एवंप्रश्न सेटर एवं प्रश्न फाॅर्मेटर एन.सी.आर.टी. के लाईन के गहराइयों एवं रहस्यों को समझाने के लिए विशेषज्ञता हासिलकरते हुए अपडेट एवं अपग्रेड हैं ।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क