Date: 11/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 उपायुक्त माधवी मिश्रा ने किया रणधीर वर्मा चौक से मटकुरिया तक वैकल्पिक रूट का निरीक्षण,कहा तीन शिफ्ट में होंगे काम,समय पर पूरा करने का दिया निर्देश 

5/10/2025 3:43:24 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने आज बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के दौरान निर्धारित वैकल्पिक रूट का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने झारखंड मैदान मोड़, बरमसिया एफ.सी.आई. गोदाम, धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के मार्ग पर अतिक्रमण दूर करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि फ्लाइओवर मरम्मती के दौरान वैकल्पिक मार्ग पर सुचारू यातायात व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तीन शिफ्ट में काम चालू रखने एवं उसे समय पर पूरा करने तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्राफिक डीएसपी तथा अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मरम्मती के प्रथम चरण में फ्लाइओवर का एक भाग बंद रहेगा। जबकि दूसरे भाग से हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। एक पखवाड़ा के बाद कार्य प्रगति की समीक्षा कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।इसके बाद उन्होंने मटकुरिया से आरामोड़ तक बन रहे फ्लाइओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक व श्री प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क