Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद की हृदयस्थली बैंकमोड़ जाने का मार्ग कल से परवर्तित, प्रशासन तैयार ,चली युद्ध स्तरीय अभियान

5/12/2025 5:59:00 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कोयला राजधानी धनबाद की हृदयस्थली बैंकमोड़ जाने का मार्ग आज से परवर्तित हो जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बैंक मोड़ ओवरब्रिज की कल से  होने वाली मरम्मती को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज  हो गई हैं। ओवरब्रिज बंद रहने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव को देख  जिला प्रशासन  ने  वैकल्पिक मार्गों को सुगम और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए एक  टीम  बनाई  जिसके ताहत नगर निगम, आरपीएफ  और बैंक मोड़  पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।अभियान हीरापुर से शुरू होकर बरमसिया होते हुए रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर तक चला। इस दौरान सड़कों पर वर्षों से लगे ठेले, खोमचे, फल-सब्जी और कपड़े की अस्थायी दुकानें हटाई गईं। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी  मशीन की भी मदद ली गई। स्थानीय दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे एप्रोच रोड के दक्षिणी हिस्से में अवैध रूप से फैली सब्जी मंडी को भी हटाया गया। यह इलाका ओवरब्रिज के बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है, लेकिन संकरी गलियों और दुकानों के कारण यहां से वाहन निकलना मुश्किल हो रहा था। अभियान के तहत इस मार्ग को खाली कराकर उसे ट्रैफिक के लिए अनुकूल बनाने का प्रयास किया गया।नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक मार्गों पर अतिक्रमण हटाना जरूरी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ सड़कें संकरी हैं। उन्होंने कहा, “ओवरब्रिज के मरम्मत कार्य के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए अतिक्रमण हटाने के बाद नियमित निगरानी भी की जा रही है, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।” साथ ही, स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे सड़क किनारे दुकानों का संचालन न करें। पुलिस और नगर निगम की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगी, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क