Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देर रात में धनबाद रेलवे स्टेशन रोड बन जाता है असामाजिक तत्वों के आपत्तिजनक कार्यो का अड्डा 
 

5/20/2025 3:57:42 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : रेलवे स्टेशन रोड में देर रात गुंडों और असामाजिक तत्वों के आपत्तिजनक कार्यो का अड्डा बन जाता है। संभावित रूप से सोमवार की देर रात रांगाटांड के लगभग 40 से अधिक असामाजिक तत्वों ने स्टेशन रोड में फुटपाथ पर अपना जीविका उपार्जन चला रहे दुकानदारों के साथ मारपीट की और उनके दुकान क्षतिग्रस्त और लूट लिया गया। जबकि इस घटना में आपत्ति जताने वाले तीन दुकानदार गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रही है। इसके बाद काफी संख्या में दुकानदार एकजुट होकर सदर थाना क्षेत्र में उक्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ मारपीट, लूट और छीनतई समेत दुकान क्षतिग्रस्त का मामला दर्ज कराया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक दिन पूर्व रांगाटांड 4-5 असामाजिक तत्व रेलवे कॉलोनी में रह रहे एक स्टाफ को मारपीट और गाली गलौज कर रहे थे। इसी दौरान वहां के स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह मामला को छुड़ा दिया इसके बाद कुछ ही देर में असामाजिक तत्व के लगभग 40 के संख्या में आकर सैप जवान और दुकानदारो के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद सैप जवान ने सदर थाना में एक दिन पूर्व उक्त अपराधी तत्व के लोग के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस की करवाई नहीं होने से दूसरे दिन यानी कल देर रात को 40 से अधिक असामाजिक तत्व हथियार से लैस होकर फिर फूटपाथ दुकानदारो को निशाना बनाते हुए उनके साथ मारपीट की और दुकान लूट सहित और क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कई दुकानदारों को लोहे के रॉड और ईटा पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद काफी संख्या में दुकानदार उक्त आरोपी के खिलाफ सदर थाना में दूसरा मामला दर्ज कराया है जिसमें कई अपराधी किस्म के लोग हैं जिनका नाम मामले में दर्ज कराया है उसमे से रवि मंडल, विष्णु मंडल, चंदन मंडल, मांझी मंडल, अमित कुमार, अरविन्द मंडल, छोटू वर्मा, चन्दन यादव, धीरज यादव, बैजू यादव, रवि हाड़ी, और शुभम गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जबकि इसमें से कई लोगों पर अपराधिक इतिहास रहा है का भी मामला दर्ज है।
 
 
धनबाद कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट