Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
हत्या को लेकर सड़क जाम करके किया प्रदर्शन 

5/20/2025 3:57:42 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : झरिया थाना अंतर्गत  भागा मोड़ के समीप शौचालय के बगल कमरे में एक युवक की हत्या किया गया शव बरामद हुई । देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक को रॉड और दांत से काट कर युवक की हत्या की गई हो।  युवक चेहरे पे मिले गंभीर चोट के निशान पाया गया है। युवक की पहचान भागा मोड़ रहने वाले बबलू रजक के रूप में हुई है। बबलू रजक के परिजनों ने मुस्लिम युवक पप्पू पर हत्या काआरोप लगाया । आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग किया जाम कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट