Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घटिया गुणवत्ता की बिजली केबल भीषण गर्मी में बनी ग्रामीणों की गले की फांस 

5/22/2025 4:21:57 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola : गर्मी के इस मौसम में बिजली गुल एक बड़ी समस्या है, ऊपर से घटिया बिजली केबुल के कारण उसका एकाएक उड़ जाना जैसे मानो इस मौसम द्वारा कोई पूरानी दुश्मनी का बदला लिया जा रहा हो। ग्राम चक्रवाली में बिजली विभाग द्वारा घटिया क्वालिटी केबल लगाया गया इसके विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस गाँव में 100 के वी  का ट्रांसफार्मर लगा है। इसके जगह पर 95 का केवल लगाया जाना था जहां पर 45 का केवल लगाया गया है जो काफी घटिया क्वालिटी का है। जो बिजली संचालन के दौरान बार बार जल कर गिर जा रहा है। इसे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है पहले जो केवल g i का लगया था उसको बिना टेस्टिंग किया ही खोल दिया गया है पूरे गांव में 200 घर जो इसी केबल से कनेक्शन है जबकि एनएच रोड किनारे दो घर है उसको सिर्फ दिखावे के लिए 95 का केवल लगाया गया है।यह ऐसी समस्या बन गई है मानो वह ग्रामीणों की गले की फांस बन गई हो। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट