Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण पर जागरुकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
 

5/22/2025 4:21:57 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों और इसके नियंत्रण के उपायों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। साथ ही कोटपा 2003 के विभिन्न प्रावधानों एवं द प्रोहिबिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेटस एक्ट 2019 (पी.ई.सी.ए.) का प्रभावकारी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इस इस वर्ष की थीम है "तंबाकू दिखावे का दम, इरादों में जहर ! आकर्षण के पीछे का खतरनाक सच ! उन्होंने कहा कि इन रथों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाएगा। जहां ये ऑडियो और प्रचार सामग्री के माध्यम से आम जनता को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देंगे। यह लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें सहायता प्राप्त करने के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी बताएंगे।उपायुक्त ने जिले के सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और तंबाकू मुक्त स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ चन्द्र भानू प्रतापन, जिला नोडल पदाधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग डॉ मंजु दास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,  नीरज यादव, जिला परामर्शी राहुल कुमार, उमा शंकर मंडल, लालदेव रजक, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा सहित अन्य लोग मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क