Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोयले के अवैध खदान में फंसे तीन लोग, हजारीबाग सांसद ने प्रशासन पर उठाए सवाल 

5/23/2025 8:06:29 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : पूरे कोयलाँचल अवैध कोयले का काला खेल जोरो पर चल रहा है, धनबाद हो या बोकारो, रामगढ़ हो या हज़ारीबाग अवैध कोयले के सफेदपोश धंधेबाज़ चंद पैसे दे कर भोले भाले ग्रामीणों को बंद पड़े कोयले के खदानों से कोयला कटवा कर देखते ही देखते अरबपत्ती बन रहें और उनके इस धंधे के गठजोड़ में सभी तंत्र मुख्य भूमिका निभा रहे हैँ. हज़ारीबाग में अवैध कोयले का काला खेल का शिकार कुछ ग्रामीण बन बैठे,पिछले दो दिनों से हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश ने अवैध खेल का पर्दाफाश कर दिया है. केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर और बारियातु सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खावा नदी के किनारे कोयले की अवैध खदान की चाल में तीन ग्रामीण फंस गए हैं. खदान की चाल में फंसने वालों में कंडाबेर गांव निवासी रीतलाल के बेटे 45 वर्षीय प्रमोद साव, शंभू साव के 25 वर्षीय बेटे उमेश कुमार और ट्रैक्टर चालक बदरुद्दीन मियां के बेटे 25 वर्षीय नौशाद आलम शामिल हैं. पिछले 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी तीनों लोगों का अब तक कोई अता पता नहीं है. जिनकी खोजबीन जारी है. घटना बुधवार की दोपहर तीन बजे की है. नदी के किनारे स्थित कोयले की अवैध खदान में नदी का पानी घुसने लगा. उसी क्रम में खदान से पानी की मशीन निकालने के चक्कर तीनों खदान के अंदर ही फंस गए.घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना स्थल पर खुद अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और थाना प्रभारी मौजूद हैं.
कोयले के अवैध खनन और तीन लोगों के फंसे जाने को लेकर जिला प्रशासन किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रही है. वहीं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने इस घटना के बारे में बताया कि तीन लोगों का पता अब तक नहीं लग पाया है. ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों की जल समाधि हो गई है. सांसद ने कहा कि पूरी घटना अवैध माइनिंग से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा है और तीन लोग फंसे हैं, यह प्रशासनिक विफलता की निशानी है.
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क