Date: 26/05/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बढ़ी फिर राहुल की कानूनी परेशानियां, स्पेशल कोर्ट ने की गैर-जमानती वारंट जारी : बाबूलाल 
 

5/24/2025 7:07:47 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कानूनी परेशानियां एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।  झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 26 जून 2025 को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है।  अदालत ने राहुल गांधी के वकील द्वारा दाखिल की गई पेशी से छूट की याचिका को खारिज करते हुए यह सख्त रुख अपनाया। इस फैसले का विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है। दरसल बाबूलाल मरांडी जगजीवन नगर में अम्बेडकर  स्कूल द्वारा आयोजित  चौबीस घंटे के अखंड कीर्तन के आयोजन पर पहुंचे थे। उन्होंने अम्बेडकर स्कूल के संचालक अनिल बांसफोड़  की  प्रशंसा की और कहा उनके द्वारा गरीबों  के लिए किया जा रहा कार्य समाज हित और राष्ट्रहित मे है। वही उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।  जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध भी शुरू हो गया था।  हालांकि, जल्द ही युद्ध विराम की घोषणा भी कर दी गई।  जिसे लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने विदेश नीति को लेकर कई सवाल खड़े किए।  साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को हमले की जानकारी साझा की थी।  जिसे लेकर झारखण्ड के बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। 
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क