Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला,तेज प्रताप यादव 6साल के लिए किए गए गए निष्काषित 

5/25/2025 6:08:24 PM IST

133
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 patna : लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला दिया है। उन्होंने तेज प्रताप यादव को , 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया है।इस बात को खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर यह एलान किया। उन्होंने लिखा है की तेज को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी लिखा है की  'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित  किया जाता है।' उन्होंने आगे लिखा है की  'अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।'
 
कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट