Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विकास के मामले में सरकार और जनता के बीच हम कड़ी का काम कर रहे है : मंत्री 
 

5/28/2025 4:10:59 PM IST

91
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे।  पहले दिन उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला की विकास योजनाओं को लेकर की थी बैठक और दूसरे दिन उन्होंने ग्रामीण इलाकों हरिणमार व झौवाबहियार का दौरा किया। जहां पर ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क व कटाव की समस्या को रखा। जिसके बाद उन्होंने कहा सरकार के समक्ष रखते हुए समस्या का शीघ्र निदान किया जायेगा। गंगा पार झौवाबहियार एवं हरिणमार के ग्रामीणों की ओर से भाजापा के जिला उपाध्यक्ष शंभूशरण राय के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री का स्वागत समारोह को मध्य विद्यालय मानिक मंडल टोला काली स्थान मैदान में आयोजित किया गया।  जहां पर प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू का ग्रामीणों ने  फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया।  प्रभारी मंत्री ने कहा सरकार ने उनको मुंगेर जिला का प्रभारी मंत्री का दायित्व सौंपा है।  जिस नाते मेरा यह दायित्व है कि जिले का सुदूर से सुदूर गांव का समुचित विकास हो।  सरकार और जनता के बीच हम कड़ी का काम कर रहे है।  गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धी को बता रहे है।  साथ ही उसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं इसको देख रहे है।  उन्होंने कहा कि इस इलाके में एनडीए ने अपने शासनकाल में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा तक पहुंचाने का काम किया।  हालांकि बाढ़ के समय सड़क टूटने की ग्रामीणों ने शिकायत की है।  कटाव की समस्या को भी रखा है , जिसके शीघ्र निदान की दिशा में काम किया जायेगा।  एनडीए सरकार का एक मात्र उद्देश्य है हर क्षेत्र को विकसित करना।  खेल, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट