Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तेज प्रताप प्रकरण पर बोले सम्राट चौधरी,लालू यादव हैं हारने के लिए तैयार 

6/2/2025 11:44:22 AM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : अपने निजी कार्यक्रम को ले मुंगेर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी। जहां सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों  के साथ की मुलाकात । मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने ने चिराग पासवान के द्वारा 40 सीटों पे लड़ने की खबर जो कि राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। उस विषय पे कहा कि पार्टी का गठबंधन केंद्रीय नेतृत्व तय करता हैं। सभी-सभी पार्टियों से विचार करके तय किया जाएगा कि कौन कितने सीटों पर लड़ेगा । जिस तरह लोक सभा में सीटों को बांट लिया था विधानसभा में भी सीटों का बंटवारा हो जायेगा।  राजद में तेज प्रताप को ले उभरे विवाद में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव की पार्टी हैं , वो जिसको कहेंगे वही नेता हैं। साथ ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू यादव चुनाव के समय में खूब दिखते हैं  पर यह भी पक्का हैं कि वे हारते हैं। आगामी विधान सभा चुनाव को ले कहा कि बिहार की जनता पर पूरा भरोसा हैं।  बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में वोट करेगी ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव से इम्तेयाज़ खान की रिपोर्ट