Date: 03/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाराती सवार शिव दुर्गा कोच में आगजनी से मची अफरा तफरी 

6/3/2025 7:27:35 PM IST

105
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  :  मुंगेर जिला के असरगंज थाना अंतर्गत असरगंज -तारापुर मुख्य मार्ग में  शंभूगंज मोड़ के समीप शिव दुर्गा कोच में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई । यह आग उस वक्त लगी जब बस में बाराती बैठे हुए थे।  जिसके बाद बस में बैठे बारातियों के बीच अफरा तफरी मच गई ।बस में बैठे लोग जैसे तैसे कर बस से बाहर निकल गए । वहीं बस में धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगो ने अग्निशमन विभाग और असरगंज थाना को सूचना दी ।जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके  पर पहुंच कर बस में लगी आग पे एक घंटा के मशक्कत के बाद काबू पाया ।  जानकारी के अनुसार  बस पर सवार सभी बाराती थे जो शादी समापन के बाद वापस घर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार लोग बांका जिला के अमरपुर के रहनेवाले है। वहीं सोमवार को बस से बराती मुंगेर जिला के  टेटिया  बमबर प्रखंड के राजापुर गांव गए थे। वहीं  से लौटने के क्रम में सभी बराती  शंभूगंज  मोड़ गाड़ी रुकी थी उसी समय  तभी बस में अचानक आग लग गई।जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। राहत की बात यही रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट