Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन के अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय ने दोबारा जीत दर्ज की

6/11/2025 10:49:55 AM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : टाटा स्टील की शत प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल की अधीकृत यूनियन टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन (पहले जुस्को श्रमिक यूनियन) के चुनाव में रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम जीतकर आ गयी है. पांडेय के विरोधि टीम ने इस चुनाव को गलत तरीके से करने को बताया कहा की इस तरह इतनी देर चुनाव परिणाम लोकसभा - विधानसभा मे नहीं आता बीते दिन शाम तीन बजे से सुबह चार बजे तक गिनती हुवी इसमें कुछ तो गड़बड़ी होने की बात कही ,,,,वही पांडे टीम जबरदस्त जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय जीते जबकि महामंत्री के पद पर फिर से सीडीएस कृष्णन विजेता रहे. डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर रविकांत शुक्ला जीते. कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर दोबारा अमरनाथ तिवारी ने जीत दर्ज की है. कोषाध्यक्ष के पद पर कमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर अखिलेश कुमार राय, दिनेश कुमार महतो और पिंटू शर्मा ने चुनाव जीता.सहायक सचिव के पद पर अवध किशोर सिंह और संजू महतो विजेता बने. इसमें संजू महतो महिला है. पहली बार कोई महिला पदाधिकारी ने चुनाव जीता है. चुनाव में जीत के बाद रघुनाथ पांडेय जिंदाबाद के नारे लगे और विजय होकर अहले सुबह चार बजे जशन मनाया गय।  
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट