Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांसद कालीचरण सिंह ने मुख्य पथ निर्माण को लेकर प्रधान सचिव से की मुलाकात

6/19/2025 3:31:39 PM IST

95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Vikash
 
Chatra : शहर में बढ़ती भीड़ एवं ट्रैफिक जाम को लेकर आम से खास सभी परेशान हैं। इससे निजात को लेकर मुख्य पथ ,बाईपास पथ तथा अन्य पथों के निर्माण को लेकर चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने झारखंड सरकार के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मुलाकात की। सांसद ने प्रधान सचिव को बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में मुख्य सड़कों का निर्माण अति आवश्यक है । क्योंकि अनियंत्रित भीड़ बढ़ने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे दुर्घटनाओं की समस्या बढ़ जाती है। सांसद श्री सिंह ने आगे बताया कि नव निर्माण सड़क के साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। ग्रामीण जिनमें, किसान, बच्चे, मरीज, सबको आने-जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर तो एंबुलेंस और स्कूल वैन भी नहीं पहुँच पाते। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने पांच अहम सड़कों के निर्माण की माँग की  है। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये सड़कें बन जाती हैं, तो न सिर्फ लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि इलाके में विकास और रोजगार के भी रास्ते खुलेंगे।
जिन पाँच सड़कों की माँग की गई है वो इस प्रकार हैं --- 
1-- बगरा मोड़ (NH-99) से पांकी (पलामू) तक – यह चतरा और पलामू जिले को जोड़ेगा।
2 -- मनिका बकोरिया (NH-75) से सुरजौन मोड़ पांकी डालटनगंज रोड तक – लातेहार जिला के लोगों को आवागमन का फायदा  होगा।
3-- जोरी पाखा मोड़ (NH-99) से जोलडीहा होते हुए राजपुर कान्हाचट्टी तक – चतरा जिले के कई गांवों के लिए जरूरी रास्ता।
4 -राजपुर से बाराचट्टी जीटी रोड तक – यह रास्ता बिहार और झारखंड की सीमा को जोड़ेगा।
5  - पांकी डालटनगंज रोड से सगालीम, आसेहार, होटाई होते हुए सालमदीरी तक – पलामू जिला का यह इलाका बहुत पिछड़ा है, यहाँ सड़क बेहद जरूरी है।
सांसद श्री सिंह ने प्रधान सचिव से सारे प्रस्ताव जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजने की अपील की। ताकि सड़क का काम जल्द शुरू हो सके और लोगों को लाभ मिल सके। मौके पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान, समाजसेवी अरुण सिंह भी मौजूद थे।
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के कमलापति पांडेय की रिपोर्ट