Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्व सीएम रघुवर दास ने दुमका में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे ,कहा ...

6/21/2025 6:28:16 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh
Dumka : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि वर्तमान में इस राज्य में सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार व्याप्त है. सीएमओ में प्रधान सचिव रहे विनय चौबे आज होटवार जेल में हैं. ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां घोटाले नहीं हो रहे हैं. पेयजल विभाग हो या शराब या कोई अन्य विभाग, हर जगह भ्रष्टाचार है. रघुवर दास ने यहां तक ​​कह दिया कि यह सरकार हेमंत सोरेन नहीं बल्कि कोयला सिंडिकेट, बालू सिंडिकेट, शराब सिंडिकेट और जमीन सिंडिकेट मिलकर चला रहे हैं. झारखंड के जल, जंगल और जमीन का कण-कण सिंडिकेट के हाथ में है.
रघुवर दास ने कहा कि जब-जब झामुमो-कांग्रेस की सरकार आई है, घोटाले सामने आने लगे हैं. भाजपा के शासनकाल में चाहे 2000 में बाबूलाल मरांडी की सरकार रही हो या उसके बाद अर्जुन मुंडा की सरकार रही हो, कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. जबकि इस झामुमो-कांग्रेस शासन में पहले भी मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी जेल जा चुके हैं. वर्तमान में भी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम कमीशनखोरी के आरोप में जेल में हैं.
सवालिया लहजे में आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के पांच साल में यहां के पहाड़ों और जंगलों की क्या स्थिति है, क्या बालू घोटाला नहीं हुआ, संथाल परगना में कोयला की ढुलाई कौन करवा रहा है, नियोजन में गड़बड़ी कौन कर रहा है. यहां नियोजन में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं, जिससे यह उलझ कर रह जाए. यहां ठेकेदार को योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि कमीशन के आधार पर काम मिल रहा है. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने ये बातें कहीं. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने परिसदन में ही योगाभ्यास किया.
'पेसा कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग'
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने हेमंत सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द राज्य में पेसा कानून लागू किया जाए ताकि गांव में स्वशासन स्थापित हो सके. उन्होंने कहा कि पेसा कानून को लागू करने के लिए पूरा मसौदा तैयार है, झारखंड सरकार इसे आगामी कैबिनेट में पारित करे.
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट