Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाबूलाल मरांडी को रघुवर दास से बच के रहने की दी नसीहत-स्वास्थ्य मंत्री
 

6/25/2025 1:19:05 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba  Afrin  
 
Jamtara  : जामताड़ा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया। जहाँ उन्होंने आगामी कल 26 जून को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि झारखण्ड कांग्रेस की प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव माधव कमलेश के अलावा राज्य के मंत्री और विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारी व्यापक रूप से की जा रही है। इसके साथ ही मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास का संथाल परगना में लगातार दौरा पर तीखी टिप्पणी की है, उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास दोनों बंद कमरे में डमरू बजाने का काम किये हैं, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री रिजेक्टेड सीएम झारखण्ड में साबित हुआ है। और अभी संथाल समेत झारखण्ड के लोगों को वेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं, बाबूलाल मरांडी कहते थे रघुवर दास आदिवासी विरोधी हैं और आदिवासी हित का काम नही कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि रघुवर दास हमेशा से कहे हैं झारखण्ड का विकास आदिवासी से नही हो सकता है, मंत्री ने बाबूलाल मरांडी को रघुवर दास से बच के रहने की नसीहत दी है। वहीं मंत्री ने रघुवर दास पर कई टिप्पणी कर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने रघुवर दास को चुनौती दी है कि रघुवर दास छत्तीसगढ़ से मुखिया का चुनाव नही जीत सकते हैं।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट