Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इंडिया टॉपर शांभवी को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

6/27/2025 1:52:08 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Sanjana Singh
Jamshedpur : झारखंड की एक बेटी शांभवी जायसवाल ने आईसीएसई 2025 परीक्षा मे इंडिया टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है, उन्हें परीक्षा के सभी विषयों मे सत प्रतिशत अंक हासिल हुआ है, उनके प्रतिभा ने एक बार फिर जमशेदपुर का नाम देश भर मे ऊंचा  किया है, उनके प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु खुद झारखण्ड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने उन्हें एक लाख रुपय के प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया जो उनके आगे के शिक्षा मे काम आएगा, शुक्रवार को जमशेदपुर परी सदन मे उन्होंने छात्रा शांभवी एवं उनके अभिभावक को सम्मानित कर उन्हें एक लाख रुपये  का चेक प्रदान किया, मौके पर जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने छात्र शांभवी को गुलदस्ता भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा की आज इस खुशी के मौके पर वे छात्रा शांभवी के अभिभावकों को खास तौर पर धन्यवाद देते है।  जिनकी मेहनत से आज उनकी पुत्री ने इंडिया टॉपर का गौरव हासिल किया है, आज राज्य शिक्षा विभाग के ओर से छात्रा को एक लाख रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप मे प्रदान किया गया है, साथ ही आगे किसी भी प्रकार से छात्रा को मदद के लिए राज्य सरकार ख़डी है.
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट