Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 गडरू नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा ,गांव में मची हलचल 

7/2/2025 2:46:27 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Saba  Afrin
 
Jamshedpur : जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के हिरणा पंचायत के वर्दी ग्राम की स्थिति देख आप अनुमान लगा सकते है। पिछले दिनों पोटका में एक पहाड़ी नदी गडरू का जल स्तर अचानक बढ़ गया।  जिस कारण एक तस्वीर आपने देखा होगा एक आवासीय विद्यालय के 162 बच्चों को छत पर शरण लेकर जान बचानी पड़ी थी। उस दिन आई बाढ़ ने मात्र स्कूल को तबाह नहीं किया बल्कि आसपास के गांव को जल मग्न किया जहा लगभग 3 दर्जन खपड़ैल घर ध्वस्त हो चुके है, कारण वह है की मिट्टी के बने थे। आई बाढ़ की तबाही ने वर्दी ग्राम को लगभग-लगभग अपने कब्जे में ले लिया था किस कारण आज पानी निकलने के बाद गांव वालो पर बड़ी मुसीबत आई है। गांव  वाले कभी टूटे अपने घर देख रहे तो कभी सरकार के तरफ नजरे टिकाए बैठे है। जहा फिलहाल इनको राहत की बात करे तो स्थानीय विधायक संजीव सरदार दिया जो भोजन और वर्तमान में सर छुपाने के लिए तिरपाल दिया है। अब गांव वाले फिलहाल दिन के उजाले में घर आ रहे मगर रात में सोने के लिए मंदिर का शरण ले रखे है। जहा गांव के मुताबित उजड़ी , टूटी ,दरारें पड़ी घर में रहने में डर लगता है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट