Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखण्ड मे इंटर कालेजों को बंद करने के खिलाफ छात्र ने किया प्रदर्शन,कार्यालय मे की तालाबंदी 
 

7/2/2025 1:20:54 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
  Edited By Sanjana  Singh 
Jamshedpur : इंटर कालेजों को बंद करने के खिलाफ भारी संख्या मे छात्र प्रदर्शन करते नजर आये, इन्होने कहा की नई शिक्षा नीति के अनुसार आगामी वर्ष 2026 तक तमाम स्कूलों को इंटर के शिक्षा हेतु अपग्रेड करने का निर्देश जारी किया गया हैँ, ऐसे मे झारखण्ड राज्य सरकार ने पहले से सत्र 2024-26 की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी दूसरे स्कुल कालेजों मे स्थानंतरित करने का आदेश जारी कर दिया गया हैँ, जबकि सत्र 2024-26 के छात्रों का तक़रीबन छह माह की शिक्षा अवधी बाकी हैँ, ऐसे मे उन्हें दूसरे स्कुल कालेजों मे शिफ्ट करना न्याय संगत नहीं हैँ, इन्होने कहा की इस सत्र के तमाम छात्रों को उसी कालेज मे शिक्षा देनी चाहिए जहां उनका नामांकन पूर्व से हुआ हैँ, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के नेता हेमंत पाठक ने बताया की आज प्रदर्शन कर विभाग को इस समस्या से अवगत करवाया गया है।  आगे अगर इसपर करवाई नहीं तो आगामी दिनों मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट