Date: 04/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तालाब में मिट्टी भरकर बदला जा रहा स्वरूप, हो रही है जल की समस्या

7/3/2025 11:44:49 AM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
 
Jamtara : जमींन में वॉटर लेबल बनाये रखने के लिए सरकार बड़ी बड़ी तालाबों का निर्माण करा रही है, इसके साथ ही पुराने और बड़े - बड़े जलाशयों में जल बरकरार रखने के लिए सरकार तालाबों का जीर्णोद्धार की योजनाएं चला रही है, जिससे जल जमीन में बचाये रखने की दिशा में एक बेहतर प्रयास है। जीवन बचाने की दिशा में बेहतर प्रयास है। लेकिन जामताड़ा में जमीन माफियाओं ने मानव सभ्यता को समाप्त करने में जुटे हैं,। सरकार की प्रयास को विफल करने में जुटे हैं। ताजा मामला नगर पंचायत जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित मौजा जामताडा के खाता संख्या 403 दाग संख्या 3250 से सबंधित भूमि जो तालाब है, जिसे मिट्टी भरकर स्वरूप परिवर्तन की जा रही है। जिससे आने वाले समय में पेयजल की किल्लत हो सकती है। स्थानीय विक्की सिन्हा ने अब इसे लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तालाब से हमलोगों की आस्था जुड़ी है, इसके साथ ही तालाब रहने से वॉटर लेबल बनी रहती है जिससे गर्मियों में आसपास के कूप और चापानल में पेयजल की कमी नही होती है। अभी तक हमलोगों ने प्रशासन से मांग किये लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है जबरन जमीन माफियाओं ने  तालाब में मिट्टी भरकर तालाब की स्वरूप को बदलकर जमींन की बिक्री कर घर बनाया जा रहा है। इस तालाब को बचाने के लिए हमलोग जामताड़ा उपायुक्त से मांग कर रहे हैं। वहीं तापस दास ने एन जी टी और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर बता रहे हैं कि किसी भी तालाब या जलाशय का स्वरूप को बदला नही जा सकता है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट