Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिमरन ने पॉलिटेक्निक में एससी रैंक में 17 वां स्थान लाकर बढ़ाया मान

7/5/2025 3:04:55 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin 
 
Baghmara  : बाघमारा क्षेत्र के सिमरन कुमारी झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा मे जनरल कैटेगरी  रैंक 331 तथा एस.सी कैटेगरी रैंक 17 ला कर अपने गुरु तथा माँ पिता का नाम को रौशन किया है। उनकी सफलता पर उनके माता- पिता एवं परिजन काफी खुश है। मालूम हो कि अपर मांद्रा जैसे पिछड़े जगह, जहाँ पर शिक्षा का माहौल नहीं होने के बावजूद भी पढ़ाई कर अच्छा रैंक हासिल की है। सिमरन कुमारी ने बताया की वो सिर्फ इस परीक्षा को पास कर के अपने तैयारी के स्तर को जांच करना चाह रही थी। वो किसी पॉलिटेक्निक कॉलेज मे नामांकन नहीं करवाएगी।  सिमरन कुमारी बोली की भविष्य मे जेईई परीक्षा को पास कर के देश के अच्छे आईआईटी कॉलेज मे नामांकन लेना चाहती हूँ, एक अच्छा इंजीनियर बन कर देश और समाज को सेवा करना चाहती है।  अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु राज चौहान सर को दी। उन्होंने कहा कि सर हमेशा मार्गदर्शित करते रहते है। जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। उनके माँ मानती देवी, पिता बिन्देश कुमार जो हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करते है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट