Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

28 वर्ष सेना में राष्ट्र सेवा से घर लौटे ब्रजकिशोर राही का हुआ जोरदार स्वागत 

7/5/2025 4:23:17 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : 28 वर्ष  भारतीय सेना में राष्ट्र की सेवा के बाद सेवानिवृत हो वापस घर लौटे ब्रजकिशोर राही उर्फ ललटु राय  का उसके गांव में भव्य स्वागत किया गया। वह अमैया पंचायत के दुलहर गांव निवासी शिक्षक के पुत्र हैं। जैसे हीं वह असरगंज प्रखंड कार्यालय के समीप लदौआ मोड़ पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें फूलमाला पहना तथा मिठाई खिला गांव से बाहर से हीं उनका स्वागत शुरू कर दी। इसके बाद ढोल नगाड़े बजा , रिटायर्ड आर्मी की आरती उतार ग्रामीणों और घर वालों ने स्वागत किया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक पुत्र लगातार 28 साल तक देश की सेवा किया। इस दौरान ऑपरेशन विजय, कारगिल युद्ध जम्मू कश्मीर एवं चीन जैसे कठिन बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी कर चुके हैं। अवकाश प्राप्त सूबेदार ने बताया कि उनकी भर्ती 30 जून 1997 में बेंगलुरु मे आर्मी ज्वाइन किया था । इसके बाद जगह-जगह रहकर देश की सेवा की 30 जून 20 25 को सेवानिवृत्ति के बाद वापस अपने घर असरगंज के दुलहर लौट आए हैं। बातचीत के दौरान  ब्रजकिशोर ने बताया कि देश की सेवा के बाद अब गांव की सेवा करने का मौका मुझे मिला है ।समाज के गरीब एवं निचले तपके की सेवा अपने सामर्थ्य के अनुसार करूंगा।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थें। 
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट