Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 शिक्षक पर छात्र पर बेरहमी से मारपीट का लगा आरोप

7/5/2025 6:59:13 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh
Kodrama  : डोमचांच  प्रखंड अंतर्गत बच्छेडीह पंचायत के ग्राम जमडीहा निवासी ने साईं इंटरनेशनल स्कूल असनाबाद, प्रखंड डोमचांच के प्रिंसिपल  पर उनके बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। जमडीहा निवासी भानू सिंह ने बताया की उनका 7 वर्षीय भांजा राज कुमार, साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल असनाबाद के हॉस्टल में रहकर कक्षा यू के जी में पढ़ाई करता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वे अपने भांजे से मिलने अचानक स्कूल पहुंच गए। जहां जाने पर उन्हें पता चला कि वहां के शिक्षक रितेश कुमार ने किसी बात को लेकर उनके भांजे के साथ बेरहमी से मारपीट किया है। इसके पश्चात जब मैंने बच्चे के कपड़े उतार कर देखा तो पाया कि उसके शरीर में डंडे से मार के निशान थे। शरीर के कई हिस्सों के चमड़े तक फटे हुए थे। इधर छात्र के मामा बच्चे को विद्यालय से अपने साथ नवलशाही स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए। जहां इलाज के पश्चात उसे घर ले कर चले गए। वहीं देर शाम विद्यालय की इस करतूत पर कार्रवाई के लिए  घायल छात्र के मामा ने नवलशाही थाने में आवेदन दिया है। बता दें की पीड़ित छात्र जमडीहा मे अपने नानी घर रहा करता था।
क्या कहते हैं शिक्षक
इधर विद्यालय के प्रिंसपल रीतेश कुमार ने बताया कि बच्चे ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए पिछले छह माह के नोट्स को पानी में भीगो कर बर्बाद कर दिया। जिसकी शिकायत लेकर शिक्षक मेरे पास आए और किताब कॉपी की स्थिति को देखकर मैं अपने आप को रोक नहीं पाया। जिसके पश्चात मैने बच्चे के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ गुस्से में हो गया, जिसके लिए मैंने बच्चे के अभिभावक से माफी भी मांग ली है।
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट