Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी,दो गिरफ्तार 

7/5/2025 7:42:21 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh
Jamtara : पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०अ०नि० हीरालाल महतो, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए फतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम मुरीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय यूनानी औषधालय) के उत्तर महुआ पेड़ के पास साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी कर। दो को किया गिरफ्तार  मजीद अंसारी, उम्र 35 वर्ष, पिता मरहूम निजामुद्दीन अंसारी और  फिरोज अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता मजीद अंसारी दोनों ग्राम बनगड़ी, थाना फतेहपुर, जिला जामताड़ा वर्तमान पता- ग्राम निमडंगाल, थाना फतेहपुर, जिला जामताड़ा ,अपराधियों के पास से  एक लाख दो हजार रुपए नगद, 8 मोबाईल, 10 सिम, दो ए०टी०एम० कार्ड, एक पैन कार्ड, एक चेकबुक के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में  कांड संख्या 48/25, धारा 111 (2) (b)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT & 42 (3)(e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023. के अंतर्गत मामला  दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।  अपराधी पीएम किसान योजना के खाता धारकों को उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबरों पर पीएम किसान योजना का फर्जी एप्स लोगों के व्हाट्सएप्प में भेजकर योजना की किस्त दिलाने के नाम पर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी करता  था  ।
साईबर अपराधियों के का जल बिहार ,  उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखण्ड में फैला  है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट