Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

" अगर साहब मेहरबान ,तो गदहा पहलवान " ? 

7/7/2025 4:02:21 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : " अगर साहब मेहरबान ,तो गदहा पहलवान " ? न नौकरी की है चिंता न किसी से अपमान की जय बोलो निदेशक महान की। सुनने में भले अटपटा लगे पर धनबाद संयुक्त कृषि कार्यालय में इस प्रकार का खेल होने  की शिकायत राज्य के कृषि मंत्री को मिली है। इससे न केवल संबंधित विभाग में बल्कि जिले के आला अधिकारीयों के भी कान खड़े हो गए हैं। सारा खेल संयुक्त कृषि निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र हजारीबाग के द्वारा पत्रांक 519 दिनांक 29 .7.2024  के द्वारा  नियम के विरुद्ध किया गया था। इस मद में कर्मचारियों एक से दो लाख रूपये सुविधा शुल्क के रूप में ली गई थी। इसके तहत धनबाद संयुक्त कृषि कार्यालय में नियुक्त मुकेश तिवारी जिनका स्थानांतरण गिरिडीह किया गया था तथा उनके जगह पर गिरिडीह से तुलसी राम का स्थानांतरण धनबाद किया गया था। लेकिन चढ़ावा के बल पर दोनों ने हीं अपनी अपनी सेवा पूराने स्थान पर हीं देतें रहें और हर माह वेतन भी पातें रहें। शिकायत है कि  जून एवं जुलाई 2025 स्थानांतरण करने के मद में संयुक्त कृषि निदेशक मानस कुमार ने दो से तीन लाख रूपये मात्र कर्मचारियों से सुविधा शुल्क वसूली कर रहा है। साथ हीं नहीं देने पर  स्थानांतरण करने चेतावनी भी देता है। यही वजह है कि एक एक स्थान पर दस दस साल से कर्मचारी जमे हुए हैं। कहिये कितने महान है अपने संयुक्त कृषि निदेशक मानस कुमार जी। इस प्रकार ट्रांसफर पोस्टिंग की आड़ में निदेशक की दुकान से जमकर फल फुल रहें है। अगर संबंधित अवधि की बायोमेट्रिक अटेंडेंस चेक किया जाय तो धनबाद में हुई इस खेल का पट्टाक्षेप हो जाएगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क