Date: 10/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सम्राट चौधरी पर राजद  सांसद का तीखा हमला 

7/10/2025 12:43:48 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin 
 
Jahanabad  : बिहार में विधानसभा का चुनाव कुछ महीनो में होना है। ऐसे में बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा महागठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर अब राजद ने तीखा पलटवार किया है। राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने सम्राट चौधरी पर जुबानी हमला करते हुए उनके राजनीतिक कद और भूमिका पर सवाल उठाए हैं। सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें नहीं पता सम्राट चौधरी कितने बड़े नेता हैं, लेकिन ये जरूर जानते हैं कि उनके पिता सकुनी चौधरी और लालू यादव के रिश्ते एक बूट के दो डाल की तरह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने ही सकुनी चौधरी के कहने पर सम्राट चौधरी को कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनवा दिया था, जो कि एक राजनीतिक भूल थी। उन्होंने याद दिलाया कि उस वक्त खुद नीतीश कुमार और बीजेपी इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे और इसे 'जंगलराज' की संज्ञा दी थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज वही सम्राट चौधरी महागठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हाल ही में महागठबंधन द्वारा बिहार बंद के ऐलान पर तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने बिहार आए हैं।  इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेन्द्र यादव ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आता है, बीजेपी नेताओं को बड़ी-बड़ी बातें सूझने लगती हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से सम्राट चौधरी घबरा गए हैं और अब उनकी नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा की आने वाले चुनाव में महागठबंधन की ताकत का अंदाजा सबको लग जाएगा। सांसद सुरेन्द्र यादव टेनीबिगहा मोहल्ले में 22.85 लाख की लागत से बनी सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं,मौके पर स्थानीय विधायक सुदय यादव, पार्षद धर्मपाल यादव,राजद नेता,बैकुंठ यादव, संजय यादव ,जिला राजद प्रवक्ता शशि रंजन समेत कई राजद नेता मौजूद थे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट