Date: 10/07/2025 Thursday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
मुखिया प्रतिनिधि के विवादित बयान से लोगों में नाराजगी,कहा ...
7/10/2025 1:18:22 PM IST
22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Gayaji :
अतरी विधानसभा में जातीय उन्माद की खतरनाक चिंगारी को हवा दी गई है। ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा खुले मंच से गूंजा है। नारा से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। मंच से यह नफरत फैलाने वाली बात कोई और नहीं, राजद के सक्रिय कार्यकर्ता व लगातार दूसरी बार से मुखिया बनती आ रही फोटो देवी के पति मुनारिक यादव ने बोली है। फोटो देवी सोहड़ा पंचायत की मुखिया हैं। मुनारिक उनके पति और मुखिया प्रतिनिधि हैं। उनका यह बयान उस समय आया जब मंच पर अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव और जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के प्रतिनिधि महेंद्र यादव भी बैठे थे। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि इस जहरीले बयान पर मुस्कुराते नजर आए। वीडियो में भी दिख रहा है कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग नभी खुश हो रहे हैं। ताली बजा रहे हैं। ललकारते भी दिख रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो महज 45 सेकेंड का ही है शेष भाग काट दिया गया है। धरने के दौरान मुनारिक यादव ने मंच से कहा कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो। अब फिर वही समय आ गया है। वैसी ही परिस्थिति बन रही है। उनके इतना कहते ही लोग हां में हां मिलाते दिखे। कोई ठीक है कहता नजर आया, तो कोई साफ कर देंगे कहते हुए ललकारता दिखा। यह वीडियो अब गांव से लेकर गया शहर तक वायरल हो चुका है। हर जगह इसकी चर्चा है। इलाके का सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
सीड़ पंचायत में पंचायत भवन बन रहा है पर एक लॉबी इस भवन को सीड़ में नहीं बनने देना चाहती। यह लॉबी चाहती है कि भवन मलहचक टोला में बने। इसके लिए पिछले कई महीनों से विरोध किया जा रहा था। मामला बोधगया में 'दिशा' की बैठक में भी उठा। जांच में जिला प्रशासन ने सीड़ में ही भवन बनाए जाने की मंजूरी दी। काम शुरू भी हो गया। इसी बीच बीते मंगलवार को विधायक अजय यादव के नेतृत्व में भवन निर्माण स्थल पर धरना दिया गया। इसी धरने के दौरान मुनारिक यादव ने मंच से विवादित बयान दे डाला।
घटना के बाद अब इलाके में दहशत है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इस तरह खुले मंच से जातीय नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई कब होगी। लोग कह रहे हैं कि जातीय शांति बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है।
‘भूरा बाल साफ करो’ जैसे जहरीले नारे का वायरल वीडियो इलाकाई युवाओं के बीच तेजी से उतर रहा है। लोगों में डर है कि आने वाले दिनों में यह मामला क्षेत्र में जातीय तनाव को हवा दे सकता है। पंचायत भवन के विरोध की आड़ में यह जातीय नफरत फैला सकता है। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि राजनीति करो लेकिन जातीय जहर मत घोलो। तो कोई कह रहा है कि अपना सर्वस्व खत्म होने लगता है किसी भी हद तक जा सकता है। तो वहीं दूसरा कहता है कि यह ज्ञान सभी को है। इधर सहोडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुनारिक यादव से बात हुई तो उन्होंने ने कहा कि हमने नहीं कहा कि भूरा बाल साफ करो। हमने लालू यादव की बातों का हवाला दिया है। लेकिन जब उनसे यह कहा गया कि आपने तो अपने भाषण में आगे यह भी कहा कि वही समय आ गया है। ऐसी परिस्थिति स्थिति बन रही है। इस पर उन्होंने कहा कि हां मैन ऐसा कहा है। क्योंकि कुछ लोग ऐसा ही कर रहे हैं। वे खेल मैदान में पंचायत भवन बनवा रहे हैं। इस पर जब यह पूछा गया कि आप तो सोहड़ा पंचायत से आते हैं। मामला सीड़ पंचायत का है तो आप क्यों कूदे। इस पर कहा कि बुलाया गया था। वहां सभी लोग थे। साथ मे यह भी उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम कहते हैं कि बड़ा नेता बनना है तो किसी को गाली दे दो। इस पर जब उनसे यह कहा गया तो आप बड़ा नेता बनने की राह पर हैं और डिप्टी सीएम के नक्शे कदम पर चल रहे तो वे बैकफुट पर आ गए। कहने लगे हम क्यों ऐसा करेंगे। साथ मे उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के पेपरबाजी रुकवाईये। हम आपसे जल्दी मिलेंगे और फोन काट दिया।
राजद विधायक ने कहा ऐसा बोलना गलत अतरी विधायक रंजीत यादव ने कहा कि मैंने अपने भाषण में उस दिन स्पष्ट किया है कि इस तरह की बात गलत है। ऐसी बातें समाज मे किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए। हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है। इस बात को हमारे नेता हर मंच से कहते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने ऐसी बाते कहीं है वह राजद का कार्यकर्ता नहीं है। साथ मे उन्होंने यह भी कहा कि वह हमारा आदमी नहीं है। इस बात को अतरी पंचायत के लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं।
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
सम्राट चौधरी पर राजद सांसद का तीखा हमला
#
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा आहुति बिहार बंद, मुंगेर में भी प्रदर्शन
#
महागठबंधन का बिहार बंद आंदोलन, सड़क से रेल तक प्रदर्शन
#
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा...
#
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का दौरा, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निकाली भड़ास
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
धूमधाम से मनी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में उनकी जयंती
#
पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दो जोड़ी नई फ्लाइट की उड़ान आज से शुरू की
#
इजराइल ने ईरान की कई परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किया हमला
#
चाचा चाची की प्रताड़ना से परेशान भतीजी ने घर में फांसी लगाकर की इहलीला समाप्त
#
बीबीएमकेयू धनबाद में कल स्व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा अनावरण में होंगे मुख्यमंत्री व कुलाधिपति दोनों एक साथ