Date: 20/05/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीबीएमकेयू धनबाद में कल स्व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा अनावरण में होंगे मुख्यमंत्री व कुलाधिपति दोनों एक साथ  
 

5/19/2025 8:30:57 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : " पढ़ो और लाडो " के नारा देने वाले विनोद बिहारी महतो का प्रतिमा का आवरण कल मेमको मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी  (बीबीएमकेयू )के मुख्य गेट के पास विनोद बिहारी महतो का आदमकद मूर्ति का आवरण झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजपाल उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर कई विधायक और मंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी कार्यक्रम को लेकर आज यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि यह बहुत खुशी के बात है कि कल विनोद बाबू प्रतिमा का आवरण मुख्यमंत्री और राज्यपाल साथ में करेंगे। यह पहला मौका होगा की एक मंच पर ही साथ रहेंगे और छात्रों का संबोधन करेंगे। इस कार्यक्रम में बहुत संख्या में छात्रों और आम जनता कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है भव्य पंडाल बनाया गया है बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई है गर्मी को देखते हुए कलर पंखे की व्यवस्था किया गया है। मुख्य गेट के पास 8 लाइन रोड के सर्विस रोड को ब्लॉक कर दिया गया है और उधर ही पार्किंग बनाया गया है ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रहे ।  इसके लिए जिला प्रशासन कल सुबह से ही लगे रहेंगे कल कार्यक्रम का शुरुआत 1:00 बजे दिन से होगी जो लगभग 1 घंटा से ज्यादा अवधि तक चलेगी। सर्वप्रथम चीफ गेस्ट विनोद बाबू प्रतिमा का आवरण करेंगे। उसके बाद मंच में जाकर सभी बारी-बारी से संबोधन करेंगे। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क