Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धूमधाम से मनी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में उनकी जयंती

4/23/2025 3:41:04 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : 1857 के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाई गई। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूराने परिसर में स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तो वहीं ज़ीरो माइल स्थित विवि के नूतन परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने भब्य प्रतिमा का अनवारण किया।विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतरुवेदी ने बुधवार अपराहन में पंडित जी के मंत्रोच्चारण के दौरान प्रशासनिक भवन के सामने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा अनवारण कर लोकार्पण किया।  उन्होंने कहा  कि अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के लिए 1857 की लड़ाई को स्वतंत्रता का पहला आंदोलन भी कहा जाता है।  जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह इस आंदोलन के महानायक थे।  80 साल की उम्र में उन्होंने खुद सेनापति बनकर भारतीय सैनिकों के साथ मैदान-ए-जंग में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।  लाख कोशिश के बावजूद भोजपुर लंबे समय तक स्वतंत्र रहा।  वीर कुंवर सिंह ने आरा जेल को तोड़कर कैदियों को मुक्त कराया और खजाने पर कब्जा जमाया।  आरा के जगदीशपुर में 17 नवंबर 1777 को जन्मे वीर कुंवर सिंह को इतिहास में 80 साल की उम्र में दुश्मनों से लड़ने और जीत हासिल करने के जज्बे के लिए जाना जाता है। नूतन परिसर में बाबू कुँवर सिंह की जयंती पर विवि के अधिकारी एवम कर्मचारियों ने नमन किया।  जयन्ति के अवसर पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अलावे कुलसचिव प्रो रणविजय,सीनेट सदस्य संतोष तिवारी,सीनेटर बलराज ठाकुर, डीन अवध बिहारी सिंह, प्रो के के सिंह, डॉ प्रो आनंद भूषण पाण्डेय, डॉ धीरेंद्र सिंह, प्रो कुंदन सिंह, प्रो फलहारी,तो वही विवि के कर्मचारियों में अभिजीत कुमार, अभिमन्यु सिंह समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट