Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शहिद भवन में नेता और कार्यकर्ता के बीच जमकर मारपीट   

7/11/2025 11:27:41 AM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
 
Ara  : बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जहां हर राजनैतिक पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ अपने पकड़ को लेकर कार्यकर्ता और नेताओं में मारपीट तक का नौबत आने लगा है।आरा में आज कांग्रेस कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब किसी बात को ले आरा शहिद भवन में दो पक्छ के नेता और कार्यकर्ता के बीच जमकर मारपीट होने लगा।आरा के कांग्रेस कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान दो फाड़ में नेता और कार्यकर्ता बंट गए और अचानक ही कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पर टूट पड़े और लात घुस्से की बरसात करनी शुरू कर दी।देखते ही देखते ये मारपीट खूनी रूप ले लिया और एक कार्यकर्ता के जमकर धुनाई के बाद सर फट गया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता लहूलुहान हो गया। जब इस घटना की जानकारी प्रेस ने लेनी चाही तो कांग्रेसी पार्टी के प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव ने साफ कन्नी काट लिया और कहा कि इसमें कोई कांग्रेसी नेता नहीं था और असामाजिक तत्वों के द्वारा ये कार्य किया गया है और ये कहते हुए मौके से कन्नी काट लिए।हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आरा नगर थाना मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया है और छानबीन में जुट गई है।इस  घटन के।बाद कांग्रेस कार्यालय में तनाव का माहौल है। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट