Date: 12/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जामताड़ा : साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कारवाई, मास्टर माइंड समेत चार गिरफ्तार 

7/11/2025 11:27:41 AM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Jamtara : एस बी आई के खाताधारक अब सावधान हो जाइये, साइबर अपराधी अब ठगी करने की नई शैली अपनाया है, स्टेट बैंक के योनों ऐप इस्तेमाल करने वाले धारकों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर SBI YONO APK का मैसेज भेजकर खाताधारकों को बताया जाता था कि आपका SBI YONO बंद हो गया, KYC कराने के नाम पर APK FILE भेजते थे। APK FILE डाउनलोड कराकर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साईबर ठगी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नारायणपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में साईबर करने की गुप्त सूचना एस पी राजकुमार मेहता को मिली जहां छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर अपराध थाना में एस पी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कारवाई की गई है, जिसमें मास्टर माइंड अजहर अंसारी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है, अजहर अंसारी जो देवघर जिला के लकराखोन्दा सारठ का रहने वाला है। इनलोगों के पास से 12 फर्जी मोबाईल, 16 सिम, एक चेकबुक, एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
 
 जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट